आतंकवाद ‘‘प्रमुख’’ वैश्विक खतरा है: मोदी

Sunday, Jan 25, 2015 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्ली: आतंकवाद को ‘‘प्रमुख’’ वैश्विक खतरा करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवादी समूहों के बीच कोई अंतर नहीं किया जाना चाहिए और देशों से कहा कि वे आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगारों का सफाया करने एवं उन्हें कानून के घेरे में लाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करें। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद से लडऩे के लिए व्यापक वैश्विक रणनीति एवं दृष्टिकोण की आवश्यकता है। 

राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ यहां साझा संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी ने कहा, ‘‘आतंकवाद एक प्रमुख वैश्विक खतरा बना हुआ है। मौजूदा चुनौतियों के मौजूद रहते, यह नया स्वरूप ले रहा है।’’ मोदी ने कहा कि दोनों देश राजी हैं कि इससे लडऩे के लिए एक ‘‘व्यापक वैश्विक रणनीति एवं रूख’’ की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी समूहों के बीच कोई भेद नहीं होना चाहिए। 
 
हर देश को आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगारों को नष्ट करने और आतंकवादियों को कानून के दायरे में लाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘और हम अपने आतंकवाद निरोधक क्षमताओं को और बढ़ाएंगे जिसमें प्रौद्योगिकी का क्षेत्र भी शामिल है।’’  
 
ओबामा ने भारत के ‘‘मजबूत आतंकवाद निरोधक सहयोग’’ के लिए मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियान पूरा होने को है और ऐसे में ‘‘हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए मजबूत और विश्वसनीय सहयोगी बने रहेंगे जो कई वर्षों से भारत के उदार सहयोग से लाभान्वित होते रहे हैं।’’ 
Advertising