अब मोबाइल और इंटरनैट के जरिए वोटिंग

Sunday, Jan 25, 2015 - 06:02 AM (IST)

नई दिल्ली (इंट): मुख्य चुनाव आयुक्त हरि शंकर ब्रह्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ऑनलाइन और मोबाइल वोटिंग जैसे विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उन्होंने यह बात नोएडा में आयोजित एक सैमीनार में कही।

ब्रह्मा ने ऑनलाइन और मोबाइल वोटिंग जैसे विकल्पों के पीछे के अहम कारण भी गिनाए। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। आने वाले कुछ वर्षों में सिचुएशन बिल्कुल अलग होगी। हमें देखना होगा कि ऑनलाइन और मोबाइल वोटिंग के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और टैक्नोलॉजी की जरूरत पड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में इंटरनैट और स्मार्टफोन अभी उतनी तेजी के साथ नहीं पहुंच रहे हैं।

Advertising