केजरीवाल ने किया वादा, 12वीं तक मिलेगी निशुल्क शिक्षा

Sunday, Jan 25, 2015 - 01:09 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आप सत्ता में आयी तो वह सभी सरकारी स्कूलों में 12वीं तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेंगे और 500 नये स्कूल खोलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। हम साथ ही शहर में 500 नए सरकारी स्कूल खोलेंगे।’’ 

केजरीवाल ने साथ ही स्कूलों को बेहतर करने का भी वादा किया जिससे ‘‘विधायकों और मंत्रियों’’ तक के बच्चे उनमें पढ़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सत्ता में आएंगे, हम राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों का एेसा रंग रूप बदल देंगे कि विधायक और मंत्री तक अपने बच्चों को उन स्कूलों में भेजेंगे।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अंबेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। बाद में उन्होंने मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक दूसरी रैली में भाजपा के चुनाव ‘हारने’ के बाद किरण बेदी को ‘बलि का बकरा’ बनाने की बात फिर दोहराई।

Advertising