अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला बोला

Sunday, Jan 25, 2015 - 12:20 AM (IST)

नई दिल्ली: ‘‘रिश्वत टिप्पणी’’ को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि आप नेता ने दिल्ली के लोगों का ‘‘अपमान’’ किया है और उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी चुनावों में वे उन्हें केजरीवाल को करारा जवाब दें। उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में मतदान केंद्र प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतदाताओं को बताएं कि आप नेता उनके बारे में क्या सोचते हैं। 
 
शाह ने यहां कहा, ‘‘चुनाव आयोग द्वारा केजरीवाल को नोटिस जारी किए जाने के बावजूद वह एेसी बातें बार- बार बोल रहे हैं । मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली के मतदाता बिकाउ हैं। केजरीवाल ने यह कहकर दिल्ली के लोगों का अपमान किया है कि लोगों को भाजपा और कांग्रेस से रिश्वत लेनी चाहिए लेकिन उन्हें आप को वोट देना चाहिए ’’  उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि हर मतदाता से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि ‘‘केजरीवाल दिल्ली के मतदाताओं के बारे में क्या सोचते हैं।’’  शाह ने कहा, ‘‘ केजरीवाल आप नहीं जानते कि दिल्ली में रहने वाले मतदाता एेसे प्रतिनिधि चुनते हैं जो अपनी सरकारों के माध्यम से देश का शासन चलाते हैं।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के मतदाता अच्छी तरह जानते हैं कि वे किसे वोट देंगे वे बिकाउ नहीं हैं, और उनका अपमान करना बंद करना चाहिए अन्यथा दिल्ली के लोग सात फरवरी को ईवीएम का बटन दबाकर करारा जवाब देंगे।’’  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब आप भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाएंगे तो आपको उन्हें बताना चाहिए कि केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली के मतदाताओं को वोट देने के लिए रिश्वत लेनी चाहिए और यह भी कि आप मतदाता वोट देने के लिए धन लेते हैं तो किसी को भी दिल्ली के मतदाताओं का अपमान करने का अधिकार नहीं है।’’  
 
 
 
 
 
 
Advertising