खुली ‘AAP’ की पोल, शाजिया इल्‍मी ने लगाए गंभीर आरोप!

Friday, Jan 23, 2015 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी में शामिल हुई शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी (आप) की पोल खोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी मर्जी से पार्टी नहीं छोड़ी, बल्कि उसने जबरन इस्तीफा लिया गया था। शाजिया ने आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों से ‘आप’ के मंच पर जब भी वह कुछ बोलना चाहती, उनसे माइक छीन लिया जाता था। 
 
शाजिया ने बताया कि आप एक सीक्रेट सोसाइटी की तरह काम करती है, जहां सब कुछ गुप्त तरीके से होता है और अगर आप उसका विरोध करते हैं तो आपको गाली-गलौच का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं जो चार-पांच लोग अरविंद केजरीवाल के साथ रहते हैं और उनके तमाम वॉलंटियर्स हैं भी आप पर टूट पड़ेंगे।
 
पार्टी के कामकाज पर उन्होंने कहा कि जिन मूल्यों के लिए ‘आप’ खड़ी हुई थी, सरकार बनते ही वह उन्हीं चीजों को दरकिनार कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ ने उन्हें हराने की साजिश भी रची थी। शाजिया ने कहा कि शांति भूषण पार्टी के भीष्म पितामह हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। 
Advertising