‘मिशेल ओबामा पर खूब फबेगी रेशमी साड़ी’

Thursday, Jan 22, 2015 - 07:54 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा गहरे नीले रंग की घुटनों तक लंबी, ऑफ शोल्डर गाउन या बेल-बूटेदार पोशाक पहन चुकी हैं, लेकिन भारतीय फैशन डिजाइनर चाहते हैं कि गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि वह शिफॉन या पारंपरिक बनारसी साड़ी पहनें। मिशेल इस गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए अपने पति व अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 25 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रही हैं। भारतीय फैशन डिजाइनरों की निगाहें उन साड़ी स्टाइलों पर हैं, जिन्हें अमेरिका की प्रथम महिला इस दौरान पहन सकें।

ओबामा दंपति वर्ष 2010 में भारत आया था। उस वक्त मिशेल ने अधिकांश कार्यक्रमों में घुटनों तक लंबी डे्रस व गाउन पहनी थी। भारतीय फैशन डिजाइनरों को उम्मीद है कि मिशेल इस बार कुछ देसी परिधान पहनेंगी, जिससे भारतीय शिल्प व हथकरघा निर्मित परिधानों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिले। डिजाइनर राकेश अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, ‘‘उन्हें महारानी गायत्री देवी के परिधानों (शिफॉन की साडिय़ां) जैसे परिधान पहनने चाहिए। फैशन के मामले में उनकी समझ बेहद क्लासिक थी और मिशेल की फैशन समझ भी वैसी ही है।’’
 
उन पर किस तरह की साड़ी फबेगी?
इसके जवाब में राकेश ने कहा, ‘‘मिशेल पर चिकनकारी के साथ सुनहरे व शैंपेन शेड वाली एक सादी सी शिफॉन साड़ी अच्छी लगेगी। क्योंकि वह विदेशी हैं, इसलिए उनके लिए सिली-सिलाई साड़ी पहनना अच्छा होगा। उन्हें पहनना आसान है।’’ इस पर वह हील वाले सैंडिल पहन सकती हैं। वह कम से कम जेवरात पहन सकती हैं। राकेश ने कहा, ‘‘नग जडि़त कुंडल, कलाई घड़ी व ब्रैसलेट से उनका लुक पूरा हो जाना चाहिए।’’ खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की प्रथम महिला को उपहार स्वरूप 100 बनारसी साडिय़ां एवं रेशम की पोशाक भेंट कर सकते हैं।
 
मशहूर फैशन डिजाइनर ऋतु कुमार इस अवसर का उपयोग मिशेल को हथकरघा निर्मित परिधान पहनाकर इन परिधानों को भुनाने के लिए करना चाहेंगी।
ऋतु ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मैं अपने नए परिधान संग्रह से एक साड़ी पहनने का सुझाव दूंगी, जो बनारस के बुनकरों ने बनाई है। उन पर गहरे लाल व सुनहरे रंग की पारंपरिक क्लासिकल साड़ी अच्छी लगेगी। मुझे नहीं लगता कि वह बहु-रंगी साड़ी में सहज महसूस करेंगी।’’
 
उनका कहना है कि मिशेल इकत बुनाई (रंगाई तकनीक) का परिधान भी चुन सकती हैं। डिजाइनर सामंत चौहान को भी अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी द्वारा भारतीय परिधान एवं डिजाइन का प्रचार करने की उम्मीद है। सामंत ने आईएएनएस को बताया, ‘‘खादी या रेशम की साड़ी व मटमैले रंग का कॉलर वाला ब्लाउज उनके चेहरे के रंग पर खूब फबेगा। हमारे पास मौजूद बेहतरीन शिल्प में से एक कोल्हापुरी चप्पल है, इसलिए मैं चाहूंगा कि वह साडिय़ों के साथ इन्हें पहनें।’’
Advertising