नर्वस है तृणमूल कांग्रेस: भाजपा

Tuesday, Jan 20, 2015 - 09:26 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि शारदा चिट फंड मामले में चल रही जांच और इसमें अपने नेताओं की भूमिका सामने आने से तृणमूल कांग्रेस नर्वस हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक बयान में कहा कि तृणमूल कांग्रेस का उच्चतम न्यायालय में जाना पार्टी का आंतरिक मामला है और लोकतंत्र में हर किसी को अदालत में जाने का अधिकार है। लेकिन इससे साबित होता है कि मामले की जांच और इसमें अपने नेताओं की भूमिका सामने आने से पार्टी नर्वस है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि वह शारदा चिट फंड मामले की सीबीआई जांच अपनी देखरेख में कराए। पार्टी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने यह याचिका दायर की। सिंह ने इस मामले में कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के अपने उस नेता से किनारा कर लिया है जिसने मामले की सीबीआई जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी।

 

Advertising