PMO की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड

Monday, Jan 19, 2015 - 01:07 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की एक फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड कर इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श योजना नाम की एक फर्जी वेबसाइट को सदीप्त चटर्जी नामक एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के हावडा से संचालित कर रहा था। अपराध शाखा पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि वेबसाइट में उद्यमियों को प्रारंभिक तौर पर कुछ लाख रूपए जमा कराने के बाद रिण देने की पेशकश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के पास सरकारी स्टैम्प तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी थी। ये लोग अब तक 200 लोगों को ठग चुके है। गौरतलब है कि पीएमओ ने साइबर सुरक्षा सेल से सभी फर्जी अकाउंटों को बंद करने को कहा था।
 
Advertising