जनता दल (यू) की चेतावनी, लक्ष्मण रेखा पार न करें मांझी

Sunday, Jan 18, 2015 - 05:15 AM (IST)

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मकर संक्रांति समारोह के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साले साधु यादव के घर गए जिससे सत्तारूढ़ जद (यू) में विवाद उठ खड़ा हुआ। जद (यू) ने कहा कि मांझी को ऐसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए जिससे पार्टी और सरकार का नाम बदनाम हो। जद (यू) ने मांझी को चेतावनी दी कि वह सुशासन के नाम पर लक्ष्मण रेखा पार न करें। 

जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह मेरा सुझाव है कि वह बिहार में नीतीश कुमार द्वारा शुरू किए गए सुशासन कार्यक्रम को लागू करने तक ही सीमित रहें और पार्टी व सरकार का नाम बदनाम करने वाली गतिविधियों से दूर रहें। उधर जद (यू) ने अपनी ही पार्टी के 3 मंत्रियों से इस्तीफा मांगा है। पार्टी ने नरेंद्र सिंह, नीतीश मिश्रा और वृषण पटेल को इस्तीफा देने को कहा है। 
Advertising