देखिए तस्वीरें: देश की पहली MBA सरपंच मोदी के अभियान में लेंगी हिस्सा
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2015 - 01:26 PM (IST)
पानीपत: राजस्थान के टोंक जिले के सोडा गांव की सरपंच के तौर पर पूरी दुनिया में नाम कमा चुकीं छवि राजावत को आज कौन नहीं जानता। दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रैजुएशन और पुणे से एमबीए करने वाली राजावत को हरियाणा के पानीपत में 20 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में विशेष तौर पर राजस्थान की महिला सरपंच छवि राजावत को आमंत्रित किया गया है।
राजावत पानीपत में 21 जनवरी को महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार सांझे करेंगी तो वहीं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। राजावत ने महिलाओं के लिए काफी काम किए हैं और उनको इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं आजकल हरियाणा प्रशासन भी बेटियों पर गर्व है अभियान चला रहा ताकि लड़के-लड़की के बीच के लिंगानुपात को और कम किया जा सके।
