चर्च पर हमले के मामले में मोदी बयान दें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2015 - 10:01 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली में आज सुबह एक चर्च पर हुए हमले की निंदा करते हुए इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की माँग की। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस तरह की घटनाएं भारतीय जनता पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद लगातार बढ रही है।

सिंघवी ने कहा कि इन घटनाओं के बढऩे का मतलब है कि अराजक तत्वों को सह मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस संबंध में बयान देना चाहिए। गौरतलब है कि आज तड़के पश्चिमी दिल्ली में कुछ अराजक तत्वों ने एक चर्च पर हमला कर दिया था जिसमें चर्च को क्षति पहुंची है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News