''कम से कम 5 बच्चे पैदा करें हिंदू महिलाएं''

Tuesday, Jan 13, 2015 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी की ओर से विवादास्पद बयानों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब तक हिंदू महिलाओं को ''चार बच्चे'' पैदा करने की सलाह देने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को उनकी ही पार्टी के एक नेता ने पीछे छोड़ दिया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के बीजेपी नेता समीर गोस्वामी ने जिले के राजनगर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हिंदू धर्म के लिए हिंदू महिलाओं को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा, ''हिंदू समाज को बचाने के लिए हर हिंदू महिला को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए। गोस्वामी के इस बयान को लेकर सोशल साइट्स पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

 
 गौरतलब है कि इससे पहले महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ''देशभक्त'' बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने विवादास्पद बयान देते हुए महिलाओं से कहा था कि वे कम से कम चार बच्चे पैदा करें। उनका कहना था कि, पिछली सरकारों ने नारा दिया था- हम दो हमारा एक लेकिन हमें चाहिए कि कम से कम चार बच्चे पैदा करें। मीडिया पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि मीडिया तो उनकी हर बात को सुर्खिया बना देता है। इसके अलावा उन्होंने धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने और इसके खिलाफ कड़ा कानून बनाने की बात कही। 
Advertising