रेल मंत्री आज करेंगे पहली CNG ट्रेन को करेंगे रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2015 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में प्रदूषण रहित ईंधन अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत आज उत्तरी जोन में रेवाड़ी-रोहतक खंड पर पहली सीएनजी ट्रेन चलाई जाएगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दोहरी ईंधन प्रणाली डीजल एवं सीएनजी पर आधारित होगी।

 

सीएनजी ट्रेनों के शुरू होने से रेलवे द्वारा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम होगा और डीजल की खपत घटेगी।  प्रभु ने ट्रेन परिचालन में वैकल्पिक ईंधन के प्रयोग पर बल दिया है ताकि पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता घटाई जा सके। इनमें सौर एवं पवन ऊर्जा का प्रयोग शामिल है।

 

रेलवे ने ब्यूमिगेशन प्रौद्योगिकी के जरिये 1400 एचपी इंजन में सुधार किया है ताकि यह दोहरे ईंधन-डीजल एवं सीएनजी पर चल सके। रेवाड़ी यात्री ट्रेन दो घंटे में 81 किलोमीटर की दूरी तय करने में 20 प्रतिशत से अधिक सीएनजी का प्रयोग करेगी। रेलवे इस खंड पर पहले ही इस ट्रेन का परीक्षण परिचालन कर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News