बिना रिश्वत नहीं मिलता सिंडिकेट बैंक में लोन

Tuesday, Jan 13, 2015 - 06:39 AM (IST)

तावडू (सुनील): सिंडिकेट बैंक तावडू से अगर किसी को लोन चाहिए तो मैनेजर व फील्ड ऑफिसर की जेब गर्म करनी होगी। जी हां, दोनों अधिकारियों की कार्यशैली से तावडू की जनता तंग आ चुकी है तथा आज एक बैंक उपभोक्ता ने होम लोन लेने की एवज में मैनेजर द्वारा मांगी गई रिश्वत की लिखित शिकायत प्रदेश विजिलैंस के डी.जी को भेजने की बात कही है। उधर दूसरी तरफ जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में पलम्बर रहे तावडू के वार्ड नं 13 निवासी स्व. जगदीश के पुत्र पंकज ने कहा कि गत 12 दिसम्बर को उनके पिता सरकारी सैलरी पर लोन के संबंध में मैनेजर व फील्ड ऑफिसर से मिले। दोनों अधिकारियों ने लोन देने की एवज में पिता जगदीश से रिश्वत के रूप में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की।

जब पिता ने मना किया तो उन्होंने पिता से गाली गलौच शुरू कर दी तथा कहा गैट आउट कह बाहर का रास्ता दिखा दिया। शर्मिंदा होकर पिता बैंक से नीचे ही आए कि उन्हें अटैक पड़ गया तथा कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई परंतु सरकार का न्याय देखिए कि उच्च अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाने के बावजूद आज तक करोड़ो रुपए की संपत्ति के मालिक दोनों भ्रष्ट अफसरों का बाल तक बांका न हुआ। पीड़ित पंकज ने कहा कि जहां एक ओर खट्टर सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भ्रष्ट अधिकारी सरेआम भ्रष्टाचार का नंगा नाच कर रहे हैं।

Advertising