वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में 25 लाख करोड के एमओयू पर हस्ताक्षर

Tuesday, Jan 13, 2015 - 01:17 AM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दौरान 25 लाख करोड रूपये के लगभग 21 हजार समझौता ज्ञापन पत्रों एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने आज यहां सम्मेलन के दूसरे दिन बताया कि सातवें गुजरात सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षरित सभी एमओयू के विकास पर नजर रखने का काम मुख्य सचिव की अगुवाई में उद्योग विभाग की एक समिति के जिम्मे होगा।

इसके अलावा एक अन्य समिति गठित की जायेगी जो एमओयू को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के लिए जरूरी दस्तावेजों को जमा करेगी। उन्होंने बताया कि वह हस्ताक्षरित एमओयू की प्रगति देखने के लिए हर तीन महीने पर एक बैठक आयोजित करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यंग किम और लगभग 25 हजार राजनयिकों तथा विश्व भर के नेताओं तथा दिग्गज कारोबारियों के बीच इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इस सम्मेलन में भारत के 25 राज्यों तथा दुनिया भर के 110 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
Advertising