सेंसर बोर्ड डेरा प्रमुख को झटका, अटक सकती है मैसेंजर ऑफ गॉड

Tuesday, Jan 13, 2015 - 02:47 PM (IST)

मुंबई: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और संत गुरमीत राम रहीम सिंह को सेंसर बोर्ड ने एक बड़ा झटका दिया है। सेंसर बोर्ड ने राम रहीम की फिल्म ''द मैसेंजर ऑफ गॉड'' को पास करने से इंकार कर दिया है।

सेंसर बोर्ड का दावा है कि बाबा राम रहीम ने फिल्म में खुद को भगवान की तरह पेश किया है। सेंसर बोर्ड की टीम में ज्यादातर सदस्य फिल्म के खिलाफ हैं। अब फिल्म को बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी को भेजा गया है। फिल्म पर आखिरी फैसला रिवाइजिंग कमेटी को ही करना है।

 

 

सूत्रों ने बताया कि हालांकि राम रहीम की फिल्म में किसी भी धर्म की आलोचना नहीं की है लेकिन वो इसमें जादू और जानलेवा बीमारियों का इलाज करते दिख रहे हैं। सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि धर्मगुरु ने खुद को भगवान की तरह पेश किया है और फिल्म विज्ञापन ज्यादा लग रही है। इसके साथ ही कुछ सीन्स में जादूगरी भी दिखाई गई है जो बेतुके हैं।

 

वहीं फिल्म के प्रवक्ता आदित्य इंसान ने सेंसर बोर्ड के तर्क का विरोध किया है। उन्होंने कहा, ''प्रोमो में वो साफ-साफ कह रहे हैं कि वो आम इंसान हैं। वो फिल्म के हीरो हैं और वही कर रहे हैं जो बाकी हीरो करते हैं।

Advertising