''विवादास्पद मुद्दे उठाने वालों से सख्ती से निपटें मोदी''

Monday, Jan 12, 2015 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: जानमाने उद्दोगपति राहुल बजाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी सरकार देश की तरक्की और आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए सही रास्ते पर काम कर रही है। लेकिन संघ परिवार के लोग धर्मातरण, गोडसे मंदिर और घर वापिसी जैसे बेतुके मामलें उठाकर विकास के एजेंडे को पटरी से उतारने का काम कर रहे हैं।  

बजाज ने कहा कि वह न तो भाजपा का समर्थन करते हैं और न ही कांग्रेस विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि मैं आजाद व्यक्ति हूं और मेरे स्वतंत्र विचार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी एक सही व्यक्ति हैं और उन्हें विकास के एजेंडे से पटरी से उतार रहे लोगों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। 

बजाज ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ पीएम को सख्त कदम उठाने चाहिए। धर्मातरण, घर वापसी, गोडसे का मंदिर जैसे मुद्दे उठाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने मोदी से इस संबधित लोगों से बात करने और इन सब को खत्म करने की अपील की है। 

Advertising