ममता बनर्जी ने मानी हसीना की बात

Wednesday, Jan 07, 2015 - 12:54 PM (IST)

कोलकाता: पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश सरकार व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा तीन दिनों की यात्रा पर उनके देश में आने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। राज्य सरकार के एक उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक, मुख्यमंत्री तीन दिनों की यात्रा पर 19 से 21 फरवरी तक बांग्लादेश में रहेंगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिल सकती है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री को ऐसे समय पर बुलाया गया है जब बांग्लादेश में भाषायी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल 21 फरवरी को भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीएम को मुख्यत: इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

उधर, हाल ही में कोलकाता आए बांग्लादेश के वित्ता मंत्री अब्दुल मुहिथ ने भी उम्मीद जताई थी कि ममता जल्द ही उनके देश के दौरे पर जाएंगी। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने भी अपने हालिया भारत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और उन्हें बांग्लादेश आने का निमंत्रण दिया था।

Advertising