एयरपोर्ट पर करोड़ों का सामान छोड़ जा रहे लोग

Tuesday, Jan 06, 2015 - 02:02 PM (IST)

 नई दिल्ली : सफर करते हुए कई बार आपका सामान बस, टैक्सी या ऑटो में छूट गया होगा और उसे खोजने की कोशिश भी आपने खूब  की होगी। मगर कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने छूटे सामान को वापस लेने नहीं आते।

प्लेन मे सफर करने वाले लोग ऐसी लिस्ट में शामिल हैं, जो न केवल सामान एयरपोर्ट पर छोड़ आते हैं बल्कि अपने सामान को वापस लेने भी नहीं आते। लोगों की इसी भूल का फायदा एयरपोर्ट अथॉरिटी को साल 2014 में पूरे 9 करोड़ का हुआ है।

जी हां आपको सुन कर हैरानी जरूर हो रही होगी, मगर ये बात बिल्कुल सही है। दरअसल दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपए का माल हर साल बरामद होता है।
 
सीआईएसएफ के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2014 में एयरपोर्ट पर कुल मिलाकर करीब 9 करोड़ रुपए का सामान साल भर में मिला है, जिसको कुछ लोग भूल से यहां छोड़ गए तो कुछ खुद को सिक्योरिटी से बचाने के लिए।
 
इसमें खास बात यह है कि यह प्रतिशत साल दर साल बढ़ ही रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, जहां एक तरफ साल 2012 में  आईजीआई एयरपोर्ट पर 3.36 करोड़ रुपए का सामान मिला, वहीं साल 2013 में यह बढ़कर 5.17 करोड़ रुपए पहुंच गया था और पिछले साल यानी साल 2014 में 8.96 करोड़ रुपए का सामान एयरपोर्ट से बरामद किया गया।
 
सीआईएसएफ से जुड़े सूत्रों की मानें तो हर साल इस तरह का सामान देश के बाकी एयरपोर्ट के मुकाबले आईजीआई पर ज्यादा मिल रहा है। साल 2014 में सभी एयरपोर्ट के सामान की कुल वैल्यू 26.43 करोड़ थी, जिसमें अकेले आईजीआई एयरपोर्ट पर 8.96 करोड़ रुपए का सामान मिला।
 
कुछ इसी तरह का हाल साल 2012 और 2013 के आंकड़ों में भी देखने को मिला। साल 2012 में सभी एयरपोर्ट पर लगभग 20 करोड़ रुपए का सामान मिला, जिसमें आईजीआई एयरपोर्ट पर 3.36 करोड़ का सामान मिला, वहीं 2013 में 23 करोड़ रुपए का सामान मिला, जिसमें 5.17 करोड़ रुपए का आईजीआई एयरपोर्ट से बरामद किया गया।
 
सीआईएसएफ के अधिकारी हैमेंद्र सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर मिलने वाला अधिकतर सामान जल्दबाजी में यात्रियों द्वारा छुटा हुआ होता है। घर से देर से निकले हैं और फिर फ्लाइट लेट न हो, इस कारण यात्री जल्दबाजी में अपना सामान भूल जाते हैं।
Advertising