हाईवे के नीचे बन गई सुरंग, सोता रहा प्रशासन

Tuesday, Jan 06, 2015 - 02:00 PM (IST)

गाजियाबाद  (राहुल शर्मा): देश की राजधानी दिल्ली से यूपी को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे 24 के नीचे गहरी सुरंग बन गई मगर प्रशासनिक अमला कुंभकर्णी नींद सोता रहा।

सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते नए साल के पहले सोमवार को गाजियाबाद जाम शहर बनकर रह गया। मुख्य मार्गों से लेकर गली मुहल्लों की सड़कें तक जाम से अट गईं। लाखों लोग हलकान हुए, जाम के झाम से जूझते रहे मगर प्रशासनिक अमले की नींद मीडिया के हस्तक्षेप के बाद ही खुली।

एनएच-24 पर हिंडन के पुल के पास 23 मीटर फु टपाथ व डिवाइडर के धंसने की सूचना मिलने के साढ़े तीन घंटे बाद हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारियों की नींद टूटी। एनएचएआई के एक्सईएन एकेएस भदौरिया मौके पर पहुंचे। एकेएस भदौरिया ने क्षतिग्रस्त हिस्से के निरीक्षण के बाद इंजीनियरों को मौके पर बुलाया।

इंजीनियरों ने मिट्टी से क्षतिग्रस्त हिस्से का भराव शुरू करा दिया है। हालाकि करीब दोपहर करीब तीन बजे अस्थाई मरम्मत करके दोपहिया वाहनों को हाईवे से निकालने की कवायद शुरू हो गई मगर बताया गया कि सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को पूरी तरह दुरस्त करने में कम से कम तीन दिन लगेंगे।   

Advertising