पाक फायरिंग से प्रभावित गांव के 300 लोगों को हटाया गया

Saturday, Jan 03, 2015 - 09:49 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिला प्रशासन ने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित सीमावर्ती गांवों के 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 
 
कठुआ के उपायुक्त डा. शाहिद इकबाल चौधरी ने आज बताया कि हीरानगर सेक्टर में चार नागरिक घायल हुए हैं जिनमें से तीन को जम्मू के जिला मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। जिला प्रशासन ने राहत कार्य के लिए मिशन हिफाजत शुरू किया है। बोबियान, पनसार, पहाड़पुर और लाचीपुरा से लोगों को बसों से सुरक्षित ले जाने के लिए बसें लगाई गई हैं। डा. चौधरी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हीरानगर आपात केंद्र में राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
 
Advertising