वेंकैया नायडू ने बताया ''नीति आयोग'' के गठन का कारण

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2015 - 03:50 PM (IST)

चेन्नई: संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार मछुआरों की समस्या को प्राथमिकता से हल करेगी। खासकर तमिलनाडु के मछुआरों से चुनाव के दौरान जो वायदा किया गया था। उसे पूरा किया जाएगा। चेन्नई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मछुआरों की समस्या पर ठोस कदम उठाने वाले हैं। 
 
इन समस्याओं का समाधान धीरे-धीरे होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के समक्ष कई मुद्दे हैं जिनमें मछुआरों की समस्या भी है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है उसे दोबारा से पटरी पर लाया जा रहा है। नायडू ने विपक्षी पाॢटयों की आलोचना करते हुए कहा कि योजना आयोग की जगह नीति आयोग की आलोचना विपक्ष बेवजह कर रही है। नीति आयोग का गठन राज्यों को आबंटन राशि बढ़ाने के लिए किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News