जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर अरुण जेटली ने की सईद से बात

Friday, Jan 02, 2015 - 11:32 AM (IST)

 नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर सियासी हलचल जारी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कुछ दिनों पहले पीडीपी के सीनियर नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद को फोन करके सरकार गठन की संभावना तलाशने को कहा था। अंग्रेजी अखबार ''द इंडियन एक्सप्रेस'' ने अरुण जेटली और मुफ्ती मोहम्मद सईद के बीच फोन पर बात होने की खबर छापी है। 

 

पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने इस बात की पुष्ट करते हुए कहा कि दोनों के बीच औपचारिक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद एक जाने-माने सीनियर नेता हैं। हालांकि नईम अख्तर ने कहा कि गुरुवार को पीडीपी के किसी भी नेता ने बीजेपी लीडरश‍िप से मुलाकात नहीं की।

Advertising