महामारी के बाद जम्मू कश्मीर में फिर से स्कूलों में रौनक, छात्रों ने लिया आर्ट कैंपस का आनंद

Saturday, Apr 09, 2022 - 01:12 PM (IST)

श्रीनगर: कोविड महामारी के चलते दो वर्षों तक बंद स्कूलों में रौनक फिर से लौट आई है। वहीं वादी के स्कूलों में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीच्यूट आॅफ एडवांस स्टडीज इन ऐजुकेशन ने चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया।


प्रतियोगिता में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। कोविड प्रतिबंधों के चलते यह कार्यक्रम करीब दो वर्षों के बाद आयोजित किया गया। श्रीनगर के कलेज के एक प्रोफेसर ने कहा कि छात्रों में उत्साह देखते ही बन रहा था।


आर्ट टीचर अरशद सुलेहा के अनुसार, काफी देर के बाद आर्ट को लेकर कुछ आयोजित किया गया। छात्र काफी प्रतिभाशाली हैं और हम इन प्रतिभाओं को बूस्ट करना चाहते हैं। मजेदार बात यह है कि यह सबसे बेहतर थैरपी है परेशानी को दूर करने के लिए।


छात्रा समीना नाज ने कहा, जब हम आर्ट के बारे में बात करते हैं तो कह सकते हैं कि यह एक अदभुत एहसास हैं। कई सारे छात्रों ने इसमें भाग लिया और अनी प्रतिभा को दर्शाया। कलाकार की अपनी पहचान होती है और इस कार्यक्रम में वो पहचान दिखाने का मौका मिला।
 

Monika Jamwal

Advertising