धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 08:34 PM (IST)

चंडीगढ़, 5 अगस्त:(अर्चना सेठी) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत सोमवार को गांव हमीदी जिला बरनाला के प्राइमरी कृषि परिषद के तीन सदस्यों में से पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, केवल सिंह और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
 

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सोसायटी के सदस्यों को आईपीसी की धारा 409, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर नंबर 16/2021 के तहत पटियाला रेंज में गिरफ्तार किया गया है।
 

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन सभी आरोपियों को उक्त सोसायटी से 35,93,133 रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में इस सहकारी समिति के सचिव जगतार सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।इस मामले की आगे की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News