रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:22 PM (IST)


चंडीगढ़, 7 मार्च(अर्चना सेठी) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सिविल लाइंस थाना, बटाला, जिला गुरदासपुर में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) सुखराज सिंह को 15,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि गुरदासपुर की एक फाउंड्री के मालिक द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर आरोपी ए.एस.आई. को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके खिलाफ बटाला पुलिस स्टेशन में एक एफ.आई.आर. दर्ज है और ए.एस.आई. सुखराज सिंह उस मामले का जांच अधिकारी (आई.ओ.) है। आरोपी ने जांच के दौरान उसके पक्ष में फैसला देने के लिए 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की पुष्टि और एकत्र किए गए सबूतों की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News