श्रीनगर में नाबालिग के साथ बलातकार करने के बाद फरार था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ़्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 04:09 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक बलातकारी को हिरासत में लिया है। उसने चार दिन पहले एक नाबालिग के साथ रेप किया था और उसके बाद से फरार था।
पुलिस के अनुसार एजाज अहमद शेख, पुत्र गुलाम नबी शेख, निवासी जेवान खानमोह को मलूरा निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार रेप की वारदात चार दिन पहले की है पर आरोपी घटना क े बाद से फरार था। इस संदर्भ में पुलिस के पास मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत आरोपी को पकड़ा है।