एलओसी पर पकड़े गए युवकों ने बताया, इस कारण से कर रहे थे बार्डर पार..

Thursday, Jun 29, 2017 - 04:48 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर के सीमावर्ता कुपवाड़ा जिला में सुरक्षाबलों द्वारा एल.ओ.सी. पार करने की कोशिश कर रहे चार किशोरों को पकड़े जाने के बाद उन्होने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वह लाइफस्टाइल से नाराज होकर ऐसा कदम उठा रहे थे। ये किशोर अवैध तरीके से सीमा पार जाने का प्रयास कर रहे थे। कुपवाड़ा एस.एस.पी. शमशीर हुसैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोरों ने सीमा पार कर पी.ओ.के. जाने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि ये किशोर अपनी जीवनशैली और पढ़ाई को लेकर मां-बाप की डांट से लेकर नाराज थे।


पकड़े गए किशारों की पहचान शहिद अहमद (14), वहीद अहमद (15) व उबैद अहमद (16) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये किशोर सीमा पार नौकरी की तलाश में थे। दो दिन पूर्व इन किशोरों की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई गई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। ये किशोर एल.ओ.सी. के पास नालाह के घने जंगलों में पकड़े गए हैं। कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में इन किशोरों से पूछताछ जारी है।

 

Advertising