AIMIM का पार्षद गिरफ्तार, अटल को श्रद्धांजलि देने का किया था विरोध

Saturday, Aug 18, 2018 - 06:13 PM (IST)

औरंगाबाद : अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पार्षद सैयद मतीन को पुलिस ने शुक्रवार रात दंगा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे तथा औरंगाबाद नगरपालिका(एएमसी) की एक विशेष बैठक में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को एएमसी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का विरोध करने वाले मतीन की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ पार्षदों ने पिटाई कर दी थी।

मतीन के खिलाफ उप महापौर विजय औतडे, एएमसी के सुरक्षा रक्षक और भाजपा नेता के कार चालक विलास गोराले ने सिटी चौक पुलिस में शुक्रवार रात शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बाद मतीन बैठक हाल से बाहर आया और बाहर भीड़ के बीच भड़काऊ भाषण दिया जिससे उसके समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने तोड़-फोड़ शुरू कर दी। वहां खड़े वाहनों पर पथराव कर दिया तथा कार चालकों की पिटाई कर दी। मतीन ने भी उप महापौर विजय औतडे, राजगुरु वानखेडे और प्रमोद राठौड़ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

shukdev

Advertising