भारतीय सेना का बड़ा बयान, चीन काे बताया भारत के लिए खतरा

Tuesday, Jul 25, 2017 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमा पर जारी भारत-चीन विवाद के बीच भारतीय सेना का बड़ा बयान सामने अाया है। आर्मी वाइस-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सरथ चंद ने चीन को भविष्य में भारत के लिए खतरा बताते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच हाल के दिनों में सांठगांठ सामने आ रही है, जिसके लिए हमें सुरक्षा को लेकर और ध्यान देने की जरूरत है। उन्हाेंने कहा कि सेना प्रमुख ने ढाई मोर्चे पर युद्ध की जो बात कही थी, उसमें युद्ध का हौवा खड़ा करने की बात नहीं थी बल्कि सच्चाई थी, जिसका सामना करने के लिए सेना तैयारी पर ध्यान दे रही है। 

'डोभाल पर चीन का आरोप'
भारत और चीन के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीन, भारत को सिक्किम-भूटान बॉर्डर से अपनी सेना हटाने को कह रहा है, लेकिन भारत भी सेना ना हटाने पर अड़ा है। इस बीच, बीजिंग में ब्रिक्स की एनएसए लेवल की मीटिंग होने वाली है, जिसमें भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हाेंगे। लेकिन इससे पहले मोदी के सबसे खास सिपाही माने जाने वाले डोभाल पर चीन ने आरोप लगाया है कि डोकलाम में सीमा विवाद के पीछे उनका ही दिमाग है। 

Advertising