जम्मू कश्मीर में सेनाके वाहनों पर अब लगेगा सफेद और नीला झंडा

Monday, Apr 19, 2021 - 10:50 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सेना ने अपने वाहनों पर लगने वाले लाल झंडे को सफेद-नीले झंडे में तब्दील कर लिया है। वहीं , सुरक्षा जांच और अभ्यास के दौरान लोगों में अलगाव के भाव को दूर करने के लिए संवेदनशील इलाके में लगे अवरोधकों को भी नया रूप दिया गया है।

 

सेना एक अधिकारी ने  कहा, "आजकल, कश्मीर में सेना के वाहन सफेद और नीले झंडे के साथ आवाजाही कर रहे हैं। इससे पहले सेना के वाहनों पर लाल झंडे लगाए जाते थे और यहां तक कि सड़क खुलवाने वाली पार्टी में शामिल सैनिक भी काफिले का रास्ता साफ करने के दौरान लाल झंडा लेकर चलते थे।" उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में लगे अवरोधकों को भी नया रूप दिया जा रहा है।

 

अधिकारी ने कहा, "यह कदम सुरक्षा जांच और अभ्यास के दौरान लोगों में उत्पन्न अलगाव के भाव को दूर करने के इरादे से उठाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि इस तथ्य को समझने की जरूरत है कि सुरक्षाबलों और आम लोगों पर आतंकवादियों के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा जांच जरूरी है, अधिक खतरा होने पर अधिक एहतियाती जांच होगी।
 

Monika Jamwal

Advertising