फौज ने उठाई गरीब परिवार की जिम्मेदारी, भिजवाया जरूरी सामान

Monday, Dec 04, 2017 - 12:48 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के काजीकुंड में सेना ने अब्दुल्ल अहमद गनी नाम के व्यक्ति के गरीब परिवार के भरन-पोषण की जिम्मेदारी उठाई है। यह परिवार देवसर अरमपोरा का रहने वाला है। परिवार का इकलौता बेटा हिलाल अहमद पिछले वर्ष सेना में भर्ती हुआ था पर एक सडक़ हादसे में घायल होने के बाद से घर पर ही है। हिलाल परिवार का इकलौता कमाने वाला है और उसके बिस्तर पर पड़े होने के कारण परिवार का गुजारा काफी कठिनाई से चल रहा है।


सेना ने परिवार को घर का जरूरी सामान भेजा, जिसमें दाल, चावल, दूध, मिट्टी का तेल, कंबल आदि भेजा गया। परिवार ने सेना का शुक्रिया अता करते हुए कहा कि मुश्किल के दौर में सेना द्वारा दी जा रही मद्द से परिवार को काफी सहारा मिल रहा है। परिवार में तीन बेटियां है जिनमें से दो की शादी कर दी गई है। हिलाल की बहन शौकत का कहना है कि पिछले वर्ष भी सेना ने उन्हें काफी मद्द की थी। उन्होंने बताया कि हिलाल के दिमाग में काफी चोट आई है। उसके ईलाज के लिए पैसा चाहिए। परिवार खाने तक को मोहताज है तो ऐसे में हिलाल का ईलाज कैसे कराएगा। हांलाकि  उन्होंने यह भी कहा कि गांववालों की तरफ से उन लोगों को काफी मद्द मिलती है। परिवार ने सरकार से अपील की है कि उनके घर के इकलौते कमाने वाले के ईलाज में मद्द की जाए।
 

Advertising