सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में आतंकियों की बड़ी घुसपैठ नाकाम

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सेना आतंकियों की तलाश में लगी हुई है। बालाकोट सेक्टर में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर सेना ने विशेष सतर्कता बरती है। सेना अधिकारियों के अनुसार आतंकियों ने इलाके में घुसपैठ की कोशिश की जिस पर सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तेज गोलीबारी हुई। मुठभेड़ अभी भी जारी है और भारतीय सेना पूरे इलाके को घेर कर आतंकियों को खोज रही है। सेना की सक्रियता और तत्परता की वजह से बड़ी घुसपैठ को रोक दिया गया है।

सर्च ऑपरेशन और सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के बाद से सेना ने पूरे बालाकोट सेक्टर में सुरक्षा बढ़ा दी है। सेना का सर्च अभियान जारी है ताकि किसी भी आतंकवादी को भागने का मौका न मिले। सेना की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिली है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और सेना का सहयोग करने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News