''आप सुन रहे हैं हर दिल की धड़कन'', सेना की नई पहल, शुरू किया रेडियो चिनार 90. एफएम

Friday, Mar 05, 2021 - 04:23 PM (IST)

श्रीनगर:  आर्मी कष्मीर में जनता से जुड़ने काकोई मोका नहीं छोड़ती है। एक अनूठी पहल सेना ने फिर की है। नार्थ कश्मीर में  सेना ने रेडियो स्टेशन शुरू किया है। रोडियो चिनार 90. 4 एफएम, हर दिल की धड़कन के नाम से शुरू किया गया यह रेडिया स्टेशन लोगां तक पहुंच बनाने के लिए है। इसका उद्घाटन चिनार कापर्स के जनरल अफसर कमांडिंग  ले जनरल बी एस राजू ने किया। रेडियो स्अेशन की रीच सोपोर, बांदीपोरा और बारामूला जिलों में होगी।


सेना का मानना है कि समाज के साथ जुड़ने में यह रेडियो स्टेश्न अहमद भूमिका निभाएगा। इससे हर वर्ग के सथ बात हो पाएगी। हर उन मुद्दों पर बात होगी जो समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं। 


वहीं रोडियो स्टेशन के माध्यम से युवाओं के भीतर की प्रतिभा को भी उजागर किया जा सकेगा। नार्थ कश्मीर के स्थानीय रेडियो जाॅकी द्वारा इसे चलाया जाएगा। वहीं इससे नशे के प्रति जागरूकता के लिए अभियान भी छेड़ा जाएगा। ले जनरल राजू ने कहा कि यह रेडियो स्अेशन की कश्मीर की शांति और विकास के लिए काम करेगा।
  

Monika Jamwal

Advertising