अमरनाथ हादसा: घायलों के लिए देवदूत बनकर पहुंची सेना, रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें आई सामने

Sunday, Jul 16, 2017 - 07:09 PM (IST)

जम्मू: रविवार का दिन अमरनाथ यात्रियों के लिए काफी दुर्भाग्य पूर्ण रहा। जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट की एक बस अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर पहलगाम की तरफ जा रही थी जो रामबन जिले के नाचिलना इलाके में 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 16 श्रदालुओं की मौत हो गई 27 यात्री जख्मी हो गए। मौके पर खुद राज्य के राज्यपाल ने जाकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों से भी मिले।

चूंकि हादसा आर्मी कैंप के पास हुआ इसलिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन सेना ने शुरू कर दिया। एयरफोर्स की ओर से भी विशेष चॉपर को इस राहत कार्य में लगाया गया। गंभीर घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस कदर बस गहरी खाई में गिर गई है और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। घायल 19 शिवभक्तों को जम्मू भेजा गया है।

अभी तक मारे गए 6 लोगों की पहचान हो चुकी है जिनमे 5 बिहार और 2 राजस्थान से है। वहीं प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त बस में यात्रा करने वालों के बारे में पूछताछ करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जे-के 0191-2560401 और 0191 2542000 जारी किया है।

 

 

Advertising