किश्तवाड़ हादसा: सिर्फ सरहदों के ही रखवाले नहीं हैं जवान, हर समय मदद को होते हैं तैयार

Friday, Sep 14, 2018 - 06:35 PM (IST)

जम्मू: किश्तवाड़ सडक़ हादसे में घायलों की मद्द हेतु पहुंची सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जवान सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं करते हैं बल्कि हर मौके पर देश सेवा हेतु तत्पर रहते हैं। शुक्रवार को सुबह पौने नौ बजे किश्तवाड़ में सवारियों से भरी मिन्नी बस चिनाब नदी में जा गिरी। सेना के जवानों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाने और निकालने का काम शुरू कर दिया। सेना की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को फस्र्ट एड भी दिया।


जवानों ने पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को किश्तवाड़ अस्पताल पहुंचाया। एयरफोर्स के एमआई 17 हैलीकाप्टर ने 8 गंभीर घायल मरीजों को एयरलिफ्ट किया। स्कवाडन लीडर एम के सिंह ने घायलों को जम्मू मेडिकल कालेज पहुंचाया। सेना की समय पर मद्द करने का स्थानीय लोगों ने आभार जताया। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है।
 

Monika Jamwal

Advertising