जम्मू कश्मीर में धारा 370 अनुच्छेद 35ड्ड हटने के बाद पहली आर्मी भर्ती, सैकड़ों युवा हुये शामिल

Tuesday, Sep 03, 2019 - 01:47 PM (IST)

 जम्मू : जम्मू कश्मीर के जिला रियासी के तलवाड़ा एसटीसी ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय सेना की तरफ से आर्मी भर्ती का आयोजन किया गया। भर्ती में सैंकड़ों युवाओं ने जोश के साथ भाग लिया। भर्ती 3 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक लगातार चलेगी जिसमें जिला रियासी के साथ-साथ पुंछ, राजोरी, उधमपुर,डोडा, किश्तवाड़, रामबन जिले के युवा शामिल होंगे। भर्ती में 29 हजार के करीब युवाओं ने नामांकन भरा हुआ है और प्रतिदिन अलग-अलग जिलों से युवाओं को बुलाया जाएगा।


  पहले दिन युवाओं में काफी उत्साह देखा गया सेना की भर्ती को लेकर और सेना की वर्दी पहनने का जज्बा देखा गया। भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए युवाओं को देखा गया। सेना की भर्ती में शामिल होने आए जिला रामबन और किश्तवाड़ के युवाओं ने पंजाब केसरी के साथ बात करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे और अगर देश के लिए जान देने की भी जरूरत पड़ी तो वह भी हंसते हुए जान दे देंगे, जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के प्रति युवाओं में काफी उत्साह है और केंद्र सरकार ने जिस तरह से जम्मू कश्मीर में बेहतर रोजगार युवाओं को मुहैया करवाने का वादा किया था वह वादा पूरा होता हुआ जरूर दिख रहा है। 
 

Monika Jamwal

Advertising