उच्च अधिकारियों को फील्ड में तैनात करने की तैयारी में सेना

Tuesday, Nov 20, 2018 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सेना अपने करीब 20 फीसदी अधिकारियों को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय से हटाने की योजना बना रही है। दरअसल भारतीय सेना चाहती है कि उनके ज्यादा से ज्यादा सैनिक और उच्च अधिकारी देश के विभिन्न हिस्सों में फील्ड पर तैनात हों। इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फील्ड में तैनात अधिकारी मुख्यालय में अलग-अलग विभागों से होंगे। सेना का मकसद है कि अगर कभी भी जरूरत पड़े तो अधिकारी मैदान में मौजूद रह सकें।

दिल्ली में एक सेमिनार के दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों व दिग्गजों से मुखातिब होते हुए सेना मुख्यालय के पुनर्गठन की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं, उसका मकसद सिर्फ यह है कि वह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।

वहीं सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेना में कटौती नहीं है बल्कि मैन पावर का सही इस्तेमाल करने की सिर्फ एक योजना है जोकि समय की मांग भी है। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मुख्यालय के कुछ विभागों ने सैनिकों व अधिकारियों की कटौती को लेकर अपनी तैयारी कर ली है।

Seema Sharma

Advertising