पुलवामा मुठभेड़ में शहीद जवान को सेना ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 07:11 PM (IST)

श्रीनगर: पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक  को सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकी भी ढेर किए हैं। श्रीनगर के बीबी कैंप में चिनार कापर्स के कमांडर ले. जनरल संधु और सैन्य अधिकारियों ने सिपाही ब्रहमपाल सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राज्य सरकार  के प्रतिनिधि और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे।


पुलवामा के कंडी अगलर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान ब्रहमपाल सिंह को गोली लग थी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया पर उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 30 वर्षीय ब्रहमपाल सिंह ने वर्ष 2004 में आर्मी ज्वाइन की थी। वह उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के सहुजाना रानी गांव के रहने वाले थे। शहीद अपने पीछे बीवी, दो बेटियों और तीन वर्ष के बेटे को छोड़ गया है। शहीद का शव उसके पैतृक गांव अंतिम संस्कार के लिए रवाना कर दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News