माच्छिल सेक्टर में शहीद जवान को सेना ने दी श्रद्धांजलि

Friday, Dec 07, 2018 - 08:46 PM (IST)

श्रीनगर : सेना ने जम्मू कश्मीर के माच्छिल सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन में शहीद गनर राजेश कुमार को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। एक अधिकारी ने बताया कि चिनार कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट की अगुवाई में सैन्यकर्मियों ने राष्ट्र की ओर से कुमार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।   अधिकारी ने कहा कि सेना ने गनर राजेश कुमार को उपयुक्त श्रद्धांजलि दी जिन्होंने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दुश्मन से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।  

 
अधिकारी के मुताबिक माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान कुमार को गोली लग गई थी। तत्काल उनका प्राथमिक उपचार किया गय और उन्हें 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। पच्चीस वर्षीय कुमार उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रेजुआ गांव के रहने वाले थे और वह 2013 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता एवं पत्नी हैं। अधिकारी ने कहा कि (कुमार का) पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया गया है जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 
 

Monika Jamwal

Advertising