कुपवाड़ा मुठभेड़ में शहीद जवानों को सेना ने दी श्रद्धांजलि

Thursday, Mar 22, 2018 - 04:58 PM (IST)

श्रीनगर: वीरवार को सेना ने कुपवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मुठभेड़ में पांच आतंकी भी मारे गए हैं। बादामी बाग स्थित सेना की छावनी में एक कार्यक्रम में सेना ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर चिनार कापर्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट और अन्य अधिकारियों ने शहीद जवानों को नमन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए । हमलतपोरा में मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए थे। इनमें हवलदार जोराबर सिंह, नायक रंजीत और नायक मोहम्मद अशरफ राथर शामिल थे। तीनों ने बाद में अपने घावों का दम न सहते हुए दम तोड़ दिया।


तीनों शहीदों के शव उनके पैतृक गांवों को भेज दिये गये। वहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हवलदार जोराबर सिंह हिमाचल के रहने वाले थे जबकि  नायक रंजीत रांची के और नायक मोहम्मद अशरफ कश्मीर के रहने वाले थे।
 

Punjab Kesari

Advertising