जम्मू-कश्मीर: सेना ने युवाओं के अग्निपथ योजना के बारे में बताने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया

Saturday, Jun 25, 2022 - 08:32 PM (IST)

पुंछ (जम्मू-कश्मीर) : सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में बताने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

पिछले सप्ताह केंद्र सरकार द्वारा पेश की गई योजना के तहत चार के अनुबंध के आधार पर साढ़े 17 से 23 साल के युवाओं को थलसेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती किया जाएगा। इस योजना को लेकर देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

 

सेना ने शनिवार को दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अग्निपथ योजना से अवगत कराने के लिए सीमावर्ती पुंछ जिले में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा कि मेंढर के आसपास के गांवों के 30 स्थानीय लोगों ने संगोष्ठी में भाग लिया।
 

Monika Jamwal

Advertising