युवाओं के लिए आर्मी ने आयोजित की कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप, छात्र बोले-कई सवालों के मिले जवाब

Monday, Apr 12, 2021 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के युवाओं को प्रेरित करने और उनको सेना में कैरियर के बारे में जानकारी देने के लिए 93वीं फील्ड रेजिमेंट ने शनिवार को पुंछ के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में एक कैरियर परामर्श कार्यशाला (career counselling workshop) का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में छात्र और टीचर्स सभी शामिल हुए। पुंछ के सरकारी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्रों को सेना में कैरियर के अवसरों के बारे में बताया। वहीं इस वर्कशॉप में काउंसलिंग सत्र में भाग लेने वाले छात्रों ने सेना के अधिकारियों को धन्यवाद दिया क्योंकि उनकी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जो भी शंकाएं थीं वो दूर हो गईं।

 

छात्रों ने कहा कि सेना में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में काफी मदद मिली। छात्रों ने कहा कि सैमिनार में उनको बताया गया कि सेना में शामिल होने की सही उम्र कौन सी है और कैसे इसमें हम अपना कैरियर बना सकते हैं। छात्रों ने कहा कि सेना में शामिल होने की उनकी रूचि अब पहले से काफी बढ़ गई हैं क्योंकि उनके जो भी सवाल थे, सभी के जवाब मिल गए हैं। 

Seema Sharma

Advertising