सेना ने गांव में खोली बेकरी, बेरोजेगार महिलाओं को मिला रोजगार

Wednesday, Jun 05, 2019 - 04:49 PM (IST)

पुंछ : दूर दराज गांव मंगनाड में ऑपरेशन सद्भावना के तहत भारतीय सेना की  39 राष्ट्रीय राइफल  रेजीमेंट ने Asheem foundation नामक सामाजिक संस्था  द्वारा  बेकरी प्लांट लगाया। इससे गांव की बेरोजगार दर्जन भर महिलाओं  को ट्रेनिंग दे कर  रोजगार प्रदान किया गया। यह सामाजिक संस्था पूणे की है और सेना के साथ मिल कर पिछले काफी समय से राज्य मे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की  कोशिश में लगी हुई है।


  गाँव के लोगों ने सेना के इस कार्य की सराहाना की। बेकरी में कार्य कर रही महिलाओं को चार से  पांच हजार रुपये की आमदनी होगी और इसका उन्होंने आभार जताया। जानकारी के अनुसार जो महिलाएं घर में सामान तैयार कर रही हैं उन्हे 18 सौ रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है।
 

Monika Jamwal

Advertising