स्वदेशी बम का वायु सेना ने किया सफल परीक्षण

Friday, Nov 03, 2017 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वदेशी गाइडेड बम का वायु सेना के विमान से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। एेसे में इसके जल्द ही सेना में शामिल किए जाने का का रास्ता साफ हो गया है। डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की प्रयोगशालाओं में इस गाइडेड बम को भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर बनाया गया है।

हल्के वजन के इस बम को स्मार्ट ऐंटी एयरफील्ड वेपन (साव) का नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के चांदीपुर में भारतीय वायुसेना के विमान से इसका परीक्षण करवाया गया। इसका तीन अलग-अलग परिस्थितियों में टेस्ट किया गया।

सभी टेस्टों को सफल बताया गया है। विमान से रिलीज होने के बाद बम बेहद ही सटीक तरीके से लक्ष्य तक पहुंचा, जो 70 किलोमीटर से ज्यादा दूर था। डीआरडीओ के चेयरमैन एस. क्रिस्टोफर ने कहा कि गाइडेड बम साव को जल्द ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा। 

Advertising