सेना ने शहीद जवान के नाम पर किया स्कूल का नामकरण

Wednesday, Aug 18, 2021 - 12:20 PM (IST)

श्रीनगर : सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब स्थित अपने एक स्कूल का नाम बदलकर 'शौर्य चक्र' से सम्मानित सैनिक राइफलमैन अब्दुल हामिद चारा के नाम पर किया। चारा २००० में आतंकवादी-रोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे।

 

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरोन मुसावी ने कहा, ' लोलाब के बहादुर बेटे को श्रद्धांजलि देने की पहल के तहत मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान चांदीगाम स्थित आर्मी के गुडविल स्कूल का नाम बदलकर शौर्य चक्र से सम्मानित राइफलमैन अब्दुल हामिद चारा के नाम पर किया गया।'

 

प्रवक्ता ने कहा कि अब स्कूल का नाम बदलकर 'हामिद चारा आर्मी गुडविल स्कूल' किया गया है। उन्होंने कहा कि चारा ने लोलाब में आंतकियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। मुसावी ने कहा कि चारा ने आंतकियों से लोहा लेते हुए अकेले ही लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मूसा को मार गिराया था।
 

Monika Jamwal

Advertising