कोरोना वायरस के खिलाफ अब सेना ने संभाला मोर्चा, डोडा में यूं किया लोगों को जागरूक

Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:20 AM (IST)

जम्मू: भारतीय सेना ने डोडा में कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। सेना के जवानों ने कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया और उन्हें उन तरीकों से अवगत करवाया जिससे इसके संक्रमण से बचा जा सके। जवानों ने सड़कों पर उतरकर न सिर्फ घोषणाएं की बल्कि बैनर लगाए और लोगों को पर्चे भी बांटे।

jammjamm
दूर-दराज के गांवों में जवानों ने लोगों को सेनिटाइज के तरीके भी बताए और उनसे अपील की कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें और इस संक्रमण से बचें। लोगों को खान-पान के तरीकों में भी सफाई  रखने को कहा गया। सेना के इस प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising