सुंजवां आतंकी हमले का मास्टरमाइंड ढेर

Tuesday, Mar 06, 2018 - 08:51 AM (IST)

श्रीनगर(मजीद): दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सेना ने सुंजवां आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया। बताया जा रहा है कि मुफ्ती वकास नामक उक्त आतंकी को सेना ने एक संयुक्त अभियान में ढेर किया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। वकास दक्षिण कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था। बता दें कि 10 फरवरी को जम्मू के सुंजवां स्थित सैन्य कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया था। इस हमले के पीछे वकास का ही हाथ था। सुंजवां हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को भी मार गिराया था।

सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलवामा में अवंतिपुरा कस्बे के हतवार गांव में सेना के 50 आर.आर., पुलिस के एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. द्वारा शुरू संयुक्त अभियान के दौरान सुंजवां हमले तथा लेथपुरा हमले के मास्टरमाइंड व जैश के ऑप्रेशनल कमांडर मुफ्ती वकास को मार गिराया गया। मुफ्ती वकास ए-प्लस श्रेणी का आतंकी था। प्रवक्ता ने कहा कि गत 17 दिसम्बर, 2017 को इसी इलाके में पहले के ऑप्रेशनल कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रे को मार गिराने के बाद जैश के इरादों को यह एक प्रमुख झटका है कि उसकी जगह कमान संभालने वाले वकास को मार गिराया गया है। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) एस.पी. पाणी ने बताया कि मारा गया आतंकी मुफ्ती वकास पुलवामा के लेथपुरा और जम्मू के सुंजवां में सुरक्षा बलों के कैंप पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड था। ढेर किया आतंकी पाकिस्तानी है और उसके कब्जे से आई.ई.डी. बनाने का सामान, घातक हथियार व अन्य चीजें बरामद की गई हैं। 

Advertising