J&K: उरी सेक्टर में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, पांच एके-47 सहित भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच एलओसी के पास मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ एलओसी पर उरी सेक्टर के पास रामपुर में हुई है। इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया गया है। इनके पास से 5 एके-47, 8 पिस्टल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक वे हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में आए थे।
J&K: Indian Army eliminated 3 terrorists in Rampur sector near Uri on LoC. They had recently crossed over from Pakistan-occupied Kashmir into Indian side. 5 AK-47s, 8 pistols & 70 hand grenades recovered from terrorists killed in the operation. pic.twitter.com/PwQIYLjaT1
— ANI (@ANI) September 23, 2021
वही, चिनार कोर कमांडर जनरल डीपी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'आज तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में चहल-पहल देखी गई। जिसके बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया, इस ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। वहीं, 18 सितंबर (सितंबर) को भी ऐसा ही प्रयास किया गया था, लेकिन सेना के जवानों की मुश्तैदी के चलते इसे विफल कर दिया गया।