सीमावर्ती इलाकों के बेरोजगार युवाओं को सेना दे रही है विशेष ट्रेनिंग

Sunday, May 21, 2017 - 05:00 PM (IST)

कश्मीर : सीमा के पास रहने वाले बेरोजगार नौजवानों को सेना द्वारा खास ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें उन्हें एक बेहतरीन सैनिक बनाने के लिए तैयार किया जाएगा। नौजवान मोहम्मद रफीक साहिल से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई काम नहीं हैं, पढ़े लिखे हैं पर नौकरी नहीं मिलती। अब तक कई बार सेना में भर्ती होने की कोशिश की पर सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन जब से सेना ने हमे ट्रेनिंग देना शुरू किया है और भर्ती होने के नियम बताए हैं तो हमें अब जाकर कुछ समज में आया। जिसके बाद मैं दो जगह पर भर्ती होने के लिए गया और दोनों जगाहों पर पास हो गया। सेना हमारी हर तरह से मदद करती है। अगर सेना है तो यहां गाव के लोग हैं वर्ना कब का यह गांव खाली हो गया होता।

युवाओं में सेना में नौकरी का क्रेज
सेना में आधुनिकता आ जाने से अब सेना की जॉब बहुत कठिन नहीं रही। आधुनिक हथियार, कम्प्यूटर या फिर दूसरा साजो- सामान ने सेना की नौकरी को काफी आसान बना दिया है। अब युवाओं में सेना में नौकरी का अलग ही क्रेज है। इस कैरियर को अपनाने से अपनी आजीविका के साथ- साथ देश सेवा से भी जुड़ाव हो जाता है। अब तो जहां कहीं भी भर्ती होती है, वहां युवाओं का जमावड़ा लग जाता है।


 

Advertising